
तेज रफ्तार कार ने मारी परिक्रमा वासी को टक्कर , इलाज जारी

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 19 दिसंबर 2025 – जिले के गाड़ा सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहतरा गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने पैदल चल रहे परिक्रमावासी को ज़ोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि परिक्रमावासी फुटबॉल की तरह हवा में उछलते नज़र आए।
हादसे की लाइव तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
तेज रफ्तार कार के द्वारा परिक्रमा वासी को टक्कर मारने के हादसे की लाइव तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में परिक्रमावासी का पैर फ्रैक्चर हो गया है।
घटना गाड़ासरई थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव के पास की बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना के बाद कार चालक ने घायल परिक्रमा वासी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डिंडोरी और बाद में मेडीकल जबलपुर रैफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि कार चालक परिक्रमा वासी के संपूर्ण इलाज कराने सहमत है।



