
नर्मदा की परिक्रमा में जो डिंडोरी नहीं आया तो उसकी यात्रा ही अधूरी- कौशिक जी महाराज
अल्प प्रवास पर डिंडोरी पहुंचे पूज्य कौशिक जी महाराज, जगह जगह हुआ स्वागत

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 20 दिसम्बर 2025 – सनातन धर्म के पुरोधा हिंदू हृदय सम्राट परम वंदनीय श्री कौशिक जी महाराज का अल्प प्रवास पर नर्मदा के पावन तट डिंडोरी में आगमन हुआ । श्री कौशिक जी महाराज के साथ बड़ी संख्या में भक्तजन उनके नर्मदा परिक्रमा यात्रा में सम्मिलित रहे।
नर्मदा परिक्रमा पथ में डिंडोरी एक पवित्र तीर्थ स्थल
कौशिक जी महाराज ने डिंडोरी की जनता को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नर्मदा परिक्रमा क्षेत्र में डिंडोरी एक पवित्र तीर्थ स्थान है नर्मदा के तट पर स्थित डिंडोरी बहुत ही खूबसूरत और पुण्य क्षेत्र है। पवित्र नगरी में रहने वाले सभी लोग भाग्यशाली हैं नर्मदा का आशीर्वाद सभी को मिलता रहे मेरी मनोकामना है।
जब कोई नहीं था तब सनातन था और जब कोई नहीं रहेगा तब सनातन ही रहेगा
नर्मदा तट पर यात्रा के विश्राम के बीच जनपद टुडे से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान जो डिंडोरी नहीं गया तो लगता है कि उसकी यात्रा ही अधूरी है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार डिंडोरी आया हूं। सनातन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस धर्म में हमारे पूर्वज जिए हैं हमें उसी धर्म में रहकर जीवन का निर्वाह करना चाहिए।

जलपान के बाद काफिला हुआ रवाना
नर्मदा जी की परिक्रमा पर निकले कौशिक जी महाराज के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्तजन और बड़ी मात्रा में गाड़ियों का काफिला साथ में चल रहा है। कुछ देर के लिए डिंडोरी में विश्राम के दौरान उनके साथ परिक्रमा यात्रा में चल रहे भक्त जनों ने जलपान ग्रहण किया। डिंडोरी नगर के धर्म प्रेमी और समाजसेवी भाई बहनों ने यात्रा में सम्मिलित लोगों के जलपान की व्यवस्था नर्मदा के पवित्र तट पर की। जलपान के पश्चात महाराज जी का काफिला आगे की यात्रा के लिए मंडला की ओर प्रस्थान कर गया।




