
कॉलेज चलो अभियान प्रारंभ – शासकीय आदर्श महाविद्यालय के शिक्षकों ने किया विद्यालयों का भ्रमण

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडोरी 23 दिसंबर 2025 – मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय आदर्श महाविद्यालय, डिंडोरी की नोडल अधिकारी डॉ. प्रिया चतुर्वेदी (सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी विभाग) एवं डॉ. प्रेम कुमार मरावी (सहायक प्राध्यापक, हिंदी विभाग) द्वारा अभियान के प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर विभिन्न विद्यालयों का विजिट किया गया।
इस दौरान शासकीय एकलव्य उच्चतर माध्यमिक शाला रैयपुरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सक्का एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला किसलपुरी आदि स्कूलों का दौरा किया गया। विजिट के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विषय चयन प्रक्रिया—मेजर, माइनर, एमडीसी, वोकेशनल पाठ्यक्रम एवं महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कॉलेज चलो अभियान के दौरान विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश शासन एवं शासकीय आदर्श महाविद्यालय, डिंडोरी द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक योजनाओं व गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।




