
जनपद पंचायत बजाग में सुशासन दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित- sdm राम बाबू देवांगन ने दिलाई शपथ
जनपद पंचायत बजाग में सुशासन दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित- sdm राम बाबू देवांगन ने दिलाई शपथ
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी : 24 दिसंबर, 2025-
सुशासन दिवस के अवसर पर एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बजाग रामबाबू देवांगन ने जनपद पंचायत बजाग परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जनपद के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शपथ कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने, शासकीय योजनाओं का पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा कार्यों में जवाबदेही बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर sdm देवांगन ने कहा कि सुशासन का मूल उद्देश्य नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करने की अपील की।
ज्ञात हो कि सुशासन दिवस प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुशासन की दिशा में सतत कार्य करने का संकल्प दोहराया।



