पंखिनी नवाचार – बालिकाओं ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया पुलिस भर्ती का 15 दिवसीय प्रशिक्षण

Listen to this article

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785

जनपथ टुडे डिंडोरी 5 जनवरी 2026 – बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिले में संचालित नवाचार “पंखिनी” के तहत पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही बालिकाओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय फिजिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कुल 300 बालिकाओं में से 200 बालिकाओं ने निर्धारित अवधि का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

प्रशिक्षण समापन अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। कलेक्टर महोदया ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस भर्ती में सफलता के लिए फिजिकल के साथ-साथ रिटन परीक्षा की तैयारी भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने, लक्ष्य के प्रति निरंतर परिश्रम करने तथा अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और विश्वास दिलाया कि निरंतर मेहनत से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह ने बालिकाओं को नियमित अभ्यास बनाए रखने, आत्मविश्वास के साथ तैयारी करने एवं रिटन परीक्षा की रणनीति तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रैक्टिस और सही मार्गदर्शन से बालिकाएं पुलिस भर्ती में सफलता अर्जित कर सकती हैं।

कार्यक्रम के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि आगामी 11 तारीख से रिटन परीक्षा की कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। इसके लिए लगभग 1200 बालिकाओं की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित बालिकाओं को निशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पंखिनी नवाचार के माध्यम से जिले की बालिकाओं को पुलिस, सुरक्षा बल एवं अन्य शासकीय सेवाओं के लिए सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे बालिकाएं आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000