जिले भर में आयोजित हुआ सूर्य नमस्कार- उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित 

Listen to this article

 

संपादक (प्रकाश मिश्रा)8963976785

जनपथ टुडे डिण्डौरी 12 जनवरी, 2026- स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार के सभी बारह आसनों का अभ्यास कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों – शिक्षकों और स्थानीयजनों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर, डिंडौरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संदेशों का सीधा प्रसारण कर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।

*कस्बा शाहपुर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन*

डिंडोरी के कस्बा शाहपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस “”राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय अशासकीय शिक्षण सस्थानों के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार के सभी बारह आसनों का अभ्यास कराया गया जिसमें विद्यार्थियों शिक्षकों तथा स्थानीय जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ देवेन्द्र मरकाम मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष रामकिशोरी ठाकुर अध्यक्ष सरपंच राजू बनवासी देवेन्द्र मरकाम ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की प्रेरणा छात्र छात्राओं को दिया साथ ही योग के बाद विद्यालय प्रांगण में माँ के नाम पाँच विद्या के पौधे रोपे गए तथा इसके साथ ही छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । प्रभारी प्रचार्य मोहम्मद शहीद खान के द्वारा विद्यार्थियों एवं उपस्थित सभी स्थानीय जनों को युवा दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा की सभी विद्यार्थी परीक्षा की पूर्ण तैयारी में संलग्न हो जाए और युवा दिवस से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में योग को समाहित करें योग करें और निरोगी रहें अपने दैनिक जीवन में इसे शामिल करें!विद्यालय की ओर से विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह मैडल प्रदान किये गए!

जिला मुख्यालय में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला अध्यक् चमरू सिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह धुर्वे, श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, नरेन्द्र राजपूत, श्रीमती रूपाली जैन, सुधीर दत्त तिवारी, सांतनु पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमले में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, अपर कलेक्टर जेपी यादव, सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत पंकज जैन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, बीआरसी, प्राचार्य एसके द्विवेदी, पी एस राजपूत, शिखा सिंह ठाकुर, संजय तिवारी सहित साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000