
एक पार्षद ने दूसरे पार्षद के घर से पकड़ा काला……… ……..सांप
कांग्रेस के पार्षद ने भाजपा पार्षद को दिया धन्यवाद
जनपथ टुडे, 27, मार्च 2020, डिंडोरी नगर पंचायत के वार्ड 6 के पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा ने वार्ड 9 के पार्षद रीतेश जैन के घर में घुस आए काले सांप को पकड़ने में सहयोग किया।
बताया जाता है कांग्रेस के पार्षद रीतेश जैन के वार्ड नम्बर 6 स्थित निवास में एक काला सांप घुस आया तब वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा पार्षद पुरूषोतम विश्वकर्मा की सूझबूझ और प्रयासों से सांप को पकड़ा जा सका। इसकेबाद रीतेश जैन ने वार्ड 6के पार्षद का धन्यवाद किया, जबकि पुरषोत्तम विश्वकर्मा का कहना है मेरे वार्ड के हर निवासी की सेवा और सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है। जानकारी के मुताबिक दोपहर में अचानक एक जहरीला सांप रीतेश जैन के घर में घुस गया और उसे खोजने और निकालने के काफी प्रयास किए गए किन्तु लॉक डॉउन के चलते भी कठिनाई थी और सांप को मारने के अलावा कोई चारा नहीं था जबकि रीतेश जैन उसे मारने के पक्ष में नहीं थे किन्तु पूरा परिवार दहशत में था तब बड़े ही मुश्किल से वार्ड पार्षद की सूझबूझ से सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की गई।