
मकर संक्रांति पर्व में पुलिस व्यवस्था रहेगी चुस्त दुरुस्त सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारियां पूर्ण

एसडीओपी सतीश द्विवेदी ने किया नर्मदा घाटों का निरीक्षण
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 13 जनवरी 2026 – विगत वर्ष अनुसार जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मकर संक्रांति पर्व में जन सैलाब को सुरक्षा मुहैया कराने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के नेतृत्व में सभी संबंधित थाना चौकिया में पदस्थ पुलिस अधिकारी और जवानों को इस हेतु जिम्मेदारी सोपी गई है ।
ज्ञात होगी पतित पावन नर्मदा के स्नान हेतु बड़ी संख्या में महिला पुरुषों और बच्चों का नर्मदा के घाटों पर आगमन होता है जहां लोग पूरी श्रद्धा के साथ स्नान आदि के बाद पूजन और भंडारा प्रसादी का वितरण किया जाता है । नगर में भी मकर संक्रांति के पर्व को लेकर धार्मिक, सामाजिक संगठनो ने आयोजनों की तैयारियां पूर्ण कर ली है। जिला प्रशासन ने भी मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम में जिला पुलिस ने सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की है जिससे मकर संक्रांति में आने वाले लोगों को शांति और सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है उसके अलावा जोगी टेकरिया लक्ष्मण मड़वा रामघाट सहित अन्य ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां पर मकर संक्रांति के दौरान लोगों की भीड़ जमा होती है। सभी स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही लोगों से अपील की गई है कि मकर संक्रांति के पर्व को श्रद्धापूर्वक शांतिपूर्वक मनाएं ।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहेगा।
आपका कहना है –
मकर संक्रांति पर्व में जनमानस को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था मुहैया करने के मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमित वर्मा ने कहा कि पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा हेतु तत्पर है और सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त गोताखोरों की टीम भी इस व्यवस्था में लगाई गई है जो किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।
डॉ अमित वर्मा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी


