
शासकीय महाविद्यालय बजाग में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 13 जनवरी 2026 – जिले के सुदूर बैगाचक वनांचल क्षेत्र में स्थित व संचालित उच्च शैक्षणिक संस्थान *शासकीय महाविद्यालय बजाग* में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
समारोह का शुभारंभ समारोह के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य, आमंत्रित प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती जी, स्वामी विवेकानन्द , एवं भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प माला अर्पित किया गया तथा महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा भारतीय विधि-विधान और परंपरानुसार सरस्वती वंदना का सस्वर वाचन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का स्वागत – सम्मान किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य; विद्यार्थियों के जीवन में प्रतियोगिता व प्रतिस्पर्धा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित करना, विद्यार्थियों में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को प्रबल बनाना तथा राष्ट्र निर्माण में भारत के महापुरुषों के जीवन मूल्यों और उनके योगदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे (जिला पंचायत सदस्य, डिंडोरी) ने राष्ट्रीय युवा दिवस बधाइयाँ और मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, ” इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को सशक्त बनाती हैं और उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के साथ – साथ विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करती हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार कुशवाह ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, ” भारत वास्तव में महापुरुषों की भूमि है जो त्याग, ज्ञान और योगदान से समृद्ध है।
महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र एवं छात्राओं को प्रतीक चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किए गए।
मंच- संचालन महाविद्यालय की छात्राओं प्रतिमा झरिया एवं सोनिका साहू द्वारा किया गया l
कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, डिंडोरी एवं विशेष अतिथि श्रीमति स्नेहलता ठाकुर, वैभव चौरसिया जनभागीदारी अध्यक्ष नीरज मुझवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्राध्यापकों में.डॉ नंदनी साहू, संजू सिंह परस्ते, अमित श्याम , सत्यम आर्मों आदि समस्त अधिकारी – कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका व भागीदारी रही साथ ही बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही l ज्ञातव्य हों की क्षेत्र में इस तरह का यह प्रथम आयोजन हैं जिससे विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ – साथ आत्मनिर्भर व राष्ट्र समर्पित नागरिक बनने हेतु जागरूक और प्रोत्साहित किया गया हैं l



