विषम परिस्थितियों में मुस्तैद पुलिस : महत्ती जरूरत और संघर्षपूर्ण समाज की सेवा
जनपथ टुडे, डिंडोरी,अप्रैल, 7,2020, पुलिस लॉक डाउन ड्यूटी के दौरान जनता तथा पुलिस के मध्य सामुदायिक पुलिसिंग से बेहतर रिश्ते बन रहे है कुछ जगह अपवादों को छोड़ दिया जाए तो देखा जा रहा है जहां पुलिस इस समय बेसहारा लोगो के भोजन रुकने तथा गंतव्य तक
पहुचाने का इंतजाम कर रही है, प्रतिदिन शासन प्रशासन के आदेश मुताबिक इस कोरोना महामारी के बीच अपनी सेवाएं दे रही है जो सदैव सामान्य दिनों में भी अपनी परवाह किये बगैर बखूबी डयूटी पर तैनात रहते है। आज उनका महत्व समझ मे आ रहा हैं जनता भी पुलिस के लिए सम्मान स्वरूप जलपान, भोजन पानी घरों से लाकर दे रही है जो पहलू पूर्व में भरतीय सिनेमा मे दिखाया गया उस वजह से छवि धूमिल हुआ करती थी आज इस परिवेश में पुलिसकर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन हो रहा है।
समाज पुलिस ड्यूटी में संघर्ष और त्याग को समझ रही है। जहां आज सबको घर पर रहकर अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है और लोग इस आपात स्थिति में जब छूट मिलती है तो अपने परिवार की व्यवस्थाओं के लिए जुट जाते है पर पुलिस को अपने परिवार की फिक्र छोड़कर अपनी ड्यूटी दिन हो या रात सड़क पर करनी है जहां कुछ भी उपलब्धता नहीं है। यही वजह है कि लोग इन महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की इस स्थिति में भी मुस्तैद होने का मूल्य समझ रही है।