” कोरोना कोटा ” बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों को मिलेगा शासकीय दुकान से राशन
जनपथ टुडे, भोपाल, अप्रैल 8,2020, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देर शाम घोषणा की है कि जिन गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें कोरोना संकट के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दर पर राशन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे लगभग 30 लाख परिवारों को इस माह और आगामी माह भी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दर पर आवश्यक खाद्य सामग्री दी जाएगी इस योजना के तहत वितरित होने वाली सामग्री को ” कोरोना कोटा” कहा जाएगा। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लाक डॉउन के दौरान ऐसे बहुत से गरीब परिवार अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंतित है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, और परिवार गरीब है। मुख्यमंत्री ने बताया सरकार जल्द ही उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दालों का भी वितरण करेगी इसकी तैयारी की जा रही है।