राजस्थान कोटा से डिंडोरी पहुंचे छात्र – छात्राएं
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ परीक्षण के बाद अपने घरो को रवाना किए गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी अप्रैल 23,2020, आज देर शाम राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग में पढ़ने गए छात्र – छात्राएं देर शाम प्रदेश शासन द्वारा की गई व्यवस्था से डिंडोरी पहुंचे, कोटा में पिछले एक माह से भी अधिक समय से फंसे ये सभी कोचिंग और स्कूल बंद हो जाने से परिवार से दूर होने व राजस्थान में कोरोना के संक्रमण के चलते मानसिक रूप से बहुत अधिक परेशान थे,
मध्यप्रदेश शासन द्वारा लिए गए एक निर्णय के बाद इन्हें कोटा से ग्वालियर लाया गया था और ग्वालियर से लेने इन्हे जिला प्रशासन द्वारा बस भेज कर लाया गया है। ये आज देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचे जहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण आदि जिला प्रशासन द्वारा कल जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किया गया और फिर इन्हें इनके अभिभावकों के साथ अपने घरों में भेज दिया गया है। निर्धारित निर्देशों के अनुसार इन सभी को 14 दिन होम कोरेंटाइन रखा जवेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 बच्चे जिले में कोटा से आए है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में सभी स्वस्थ बताए जा रहे है।