
मुजफ्फरपुर की ओर निकले मजदूरों को भोजन की व्यवस्था की गई
कठिनाई के दौर में पत्रकार-पुलिस सब इंसानियत की नज़ीर पेश कर रहे है
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल,28,2020, गौरतलब है कि कवर्धा से मुजफ्फरपुर सायकिल से जा रहे गरीब मजदूरों को देशबंधु के पत्रकार आर के नागेश्वर और अविनाश टंडिया को जब जानकारी मिली और उनके हाल जानने के बाद इन्होंने मंडला बस स्टैंड पर तैनात पुलिस दल को इसकी सूचना दी।
मुजफ्फरपुर जाने वाले यह मजदूर कई दिनों से भूखे हैं और यह लगातार दो-तीन दिनों से अपनी साइकिल के द्वारा यात्रा कर रहे हैं इन्होंने बताया कि इन लोगो ने अपनी यात्रा के लिए सायकिल भी खरीदी है, अभी इनकी आगे की काफी यात्रा बाकी है। मंडला बस स्टैंड पर तैनात महिला निरीक्षक द्वारा इनके स्वास्थ परिक्षण हेतु स्वास्थ विभाग की टीम की सूचित कर उनका परीक्षण करवाया गया। इसके पश्चात इनके खाने के लिए पुलिस और पत्रकारों ने भोजन की व्यवस्था नगर पंचायत की रसोई के माध्यम से करवाई गई। पत्रकार साथियों और पुलिस के जवानों ने इन्हे पेट भर भोजन करवाया और आगे के लिए भी इंतजाम किया इसके बाद ये मजदूरों को राहत मिली और उन्होंने पत्रकार साथियों, पुलिस बल सहित नगर पंचायत को धन्यवाद देते हुए अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गए।
जाहिर है कि ये समय देश भर के गरीबों के साथ साथ इंसानियत की परीक्षा की भी घड़ी है और इसमें पत्रकार, पुलिस स्थानीय प्रशासन सब सजग है जैसे भी हो सके हर मुसीबत में फंसे व्यक्ति की मदद की जाए।