जिला मुख्यालय में आंधी से भारी नुकसान, टीम, छप्पर उड़े, पेड़ धराशाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 मई 2020, आज शाम 6:00 बजे से जिला मुख्यालय में शुरू हुए आंधी, तूफान और तेज हवाओं के असर से जिला मुख्यालय में काफी क्षति हुई है। कई दुकानों की टीने और छत तेज हवा में उड़ गई वही कुछ घरों के खपरे और छप्पर भी प्रभावित हुए हैं। नगर में बहुत से पेड़ धराशाई होने के अलावा तेज हवाओं से पेड़ो की बड़ी बड़ी शाखाओं के गिरने से बहुत नुकसान हुआ है।
प्राप्त खबरों के अनुसार निग्वाही में स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम पर तेज हवाओं के असर से पेड़ की डालों के गिरने से कई वाहन प्रभावित हुए हैं।
इसी तरह बताया जाता है कि कलेक्टर निवास एवं डिंडोरी कोतवाली में भी इन हवाओं से क्षति पहुंची है तथा कई वाहन पेड़ और टिनो के गिरने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मुख्य बाजार में भी जगह-जगह तेज हवाओं और आंधी से कई दुकानों की टिने उड़ गई वही तेज हवाओं के चलते विद्युत लाइन बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, खनूजा कॉलोनी स्टेट बैंक, जलाराम पेट्रोल पंप के आसपास सहित कई इलाकों में कुछ पेड़ों के धराशाई होने की भी खबरें हैं।
ताजा तस्वीरें