अंगई में बुजुर्ग चाचा की सगे भतीजे ने की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जादू टोना के शक में गला दबाकर की थी हत्या
जनपद टुडे, डिंडोरी, 20 मई 2020, विगत 17 मई को बजाग थाना क्षेत्र के ग्राम अंगाई के साठ वर्षीय विश्राम सिंह की अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए जाने पर बजाग थाना में 17 मई को अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध अपने घर में अकेला ही रहता था और एक दिन पूर्व उसे रात में लोगों ने स्वस्थ अवस्था में घूमते देखा था,
किन्तु दूसरे दिन सुबह वृद्ध अपने ही घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया था, इसकी जानकारी मिलने पर बजाग थाने में मामला दर्ज कर, मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के सगे भतीजे जय सिंह को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी को शक था कि उसका चाचा जादू टोना करता है जिसके चलते उसके बच्चे नहीं बचते आरोपी की पत्नी गर्भवती थी और उसे अपने चाचा के द्वारा जादू टोना किए जाने का शक था जिसके चलते 16- 17 मई की दरमियानी रात अपने चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज आरोपी को जेल भेज दिया है।