डिंडोरी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बढ़ी सतर्कता
छिवली को किया गया सेनिटाइज, लोगो के स्वास्थ की होगी पड़ताल
जनपद टुडे, डिंडोरी, मई 23 2020, कल देर शाम जिले के चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, इसमें एक मरीज विकासखंड डिंडोरी का भी पॉजिटिव पाया गया था, गौरतलब है कि विकासखंड डिंडोरी में यह पहला कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया गया इसके बाद रात से ही प्रशासन और स्वास्थ विभाग सक्रिय हो गया।
कल जिले के चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिले में चिंता का माहौल है। कल शहपुरा के तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया, ये शहपुरा के ही बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार बाजार चौक शहपुरा का रहने वाला है और मुंबई का स्थाई निवासी है, इनका यहां आना-जाना बना रहता है, ये विगत दिनों मुंबई से आए थे और इन्हें कस्तूरी पिपरिया स्थित कोरांटाइन सेंटर में रखा गया बताया जाता है। इनका सैंपल जांच हेतु जबलपुर भेजा गया था जहां इस परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उन्हें डिंडोरी उपचार हेतु शिफ्ट किया गया है।
साथ ही कल डिंडोरी के ग्राम छिवली का भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जिसे डिंडोरी के भोंदू टोला में स्थित सेंटर में रखा गया था रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे उपचार हेतु एकलभ्य विद्यालय छात्रावास शिफ्ट किया गया है। इस व्यक्ति के गांव छिवली को आज सेनिटाइज करवाया गया। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि ये व्यक्ति 16 मई को अपने परिजनों के साथ बाइक पर पाली से अपने गांव आया था और गांव में ही रह गया था। जिसकी जानकारी मिलने पर उसे 20 मई को डिंडोरी भेजा गया था और इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, कल शाम आई पाजेटिव रिपोर्ट के बाद इसके परिवार के छह अन्य लोगों को भी डिंडोरी ला कर कोरंटाइन किया गया है तथा अब उनके सैंपल जांच हेतु भेजे जाएंगे। बताया जाता है कि ये मुंबई से आया था और किसी माध्यम से पाली तक पहुंच गया था जहां से इसे बाइक के माध्यम से अपने गांव लाया गया था। आज गांव को सतर्कता के तौर पर सेनिटाइज किया गया, साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं जांच की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। इस केस के बाद कोरोना के फैलाव को रोकने की दिशा में स्वास्थ विभाग अधिक सक्रिय दिखाई दिया।