नर्मदा को छलनी करते शैतान, माफियाओं के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त आज हुई कार्यवाही
आज तड़के गाड़ासरई में खनिज विभाग की दबिश,
एक ट्रैक्टर, एक 407 वाहन जप्त
खनिज विभाग की टीम को देखकर अलर्ट पर माफिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मई 24 2020, लगातार गाडासरई – गोरखपुर क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की खबरों के बाद प्रशासन ने माफियाओं के खिलाफ कमर कस ली है, आज तड़के खनिज विभाग की टीम ने गाड़ासरई में दबिश देकर अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर और एक 407 वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की, प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल चौक गाड़ासरई पर एक बिना नंबर के टैक्टर और एक 407 वाहन को रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया जिनके खिलाफ खनिज विभाग ने कार्यवाही के वाहनों को जप्ती बनाकर थाने में खड़ा कर दिया है। फिलहाल हमें गाड़ी मालिकों के नाम का पता नहीं चल सका है। खनिज विभाग की कार्यवाही से पूरे क्षेत्र के रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, लाल चौक गाड़ासरई में खनिज विभाग की टीम के होने की चर्चा गोरखपुर तक पहुंच चुकी है सूत्र बताते है कि आज रेत के अवैध कारोबार में जुटे लोग अवकाश पर चले गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह खनिज विभाग के प्रभारी खनिज निरीक्षक उज्जवल पटले की टीम ने मुस्तैदी के साथ माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की।
नर्मदा को छलनी करते शैतान
यूं तो नर्मदा से रेत के उत्खनन पर शासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है किंतु नर्मदा के उद्गम के साथ ही करंजिया क्षेत्र में ही माफिया इससे छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं सूत्र बताते हैं कि गाड़ासरई से लेकर करंजिया तक लगभग 15 अघोषित ठिकाने माफियाओं द्वारा बनाए गए हैं, इन सभी खदानों पर माफियाओं का तांडव जारी है, यह तस्वीर 23 मई की ललमटिया घाट की है जिन्हें देखकर अनुमान लगाया जा सकता है ठेकेदार नर्मदा नदी पर कैसा तांडव मचा रहे है तब भी वहां पदस्त अधिकारियों की आंखे बन्द है।