भानपुर में अचानक चमगादडो की मौत से दहशत
चमगादडो के शवों की होगी जांच
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मई 2020 प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस भानपुर के बाजार में लगे एक बरगद के वृक्ष से बड़ी संख्या में चमगादड़ों के मरने की खबर से लोगों में चिंता व्याप्त हो गई लोगों ने बरगद के पेड़ के नीचे बड़ी संख्या में मृत चमगादड़ देख कर इसकी सूचना वन विभाग को दी कि पेड़ पर से चमगादड़ मर कर गिर रहे है।
जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरपुर ने इनके शव को इकट्ठा कर जिला पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच हेतु सौंप दिया है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में चमगादड़ को लेकर अधिक चिंता व्याप्त है और अब लोग इस घटना पर तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। अब तक इनकी अचानक हुई मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है। विशेषज्ञ बताते है कि इस तरह से इनकी मौत होने के बहुत से कारण हो सकते है कोरोना संक्रमण से इसको जोड़ कर नहीं देखना चाहिए, इनके शव परीक्षण के बाद ही सही तत्व सामने आ पाएंगे।