मेहंदवानी, चिरईपानी में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग मुस्तैद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 मई 2020, कल शाम मेहंदवानी ब्लाक के चिरईपानी गांव के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ अमले ने सक्रियता दिखाते हुए इनके परिजनों और संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की ओर उन्हें मेहंदवानी स्थित कोरांटेन सेंटर ले जाया गया है।
नगर पंचायत शहपुरा की टीम कल ही गांव को सेनेटाईज करने पहुंच चुकी थी, कल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मेहंदवानी, और तहसीलदार ने पूरे अमले के साथ गांव का दौरा किया और ग्राम में पदस्थ अमले और कोरोना के बचाव में लगे दल से जानकारियां ली गई वहीं आवश्यक हिदायते भी दी। गांव के तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर घर जा कर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण और सभी परिवारों का सर्वे किया।
कल से गांव में बढ़ी प्रशासनिक हलचल और कोरोना के बचाव के इंतजामों व चौकसी को लेकर ग्रामीण अब चिंता में भी दिखाई दे रहे है, वहीं गांव के लोगो के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों में अब क्षेत्र तक कोरोना वायरस की पहुंच हो जाने को ले कर तरह तरह की चर्चाएं भी व्याप्त है। गौरतलब है कि 29 मई के पूर्व जिले के इस ब्लाक में कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं था जिसके चलते लोग कोरोना के निर्देशों के प्रति भी निश्चिंत थे और अब हर गांव में वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर ग्रामीणजन सतर्क होते नजर आ रहे है