
सर्पदंश से युवक की मौत, जिला चिकित्सालय पहुंचे सैकड़ों लोग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जून 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात ग्राम बहेरा के 35 वर्षीय युवक राम भुवन पिता रत्न सिंह, निवासी बहेरा टोला को सोते हुए रात में तकरीबन 12 बजे सांप ने काट लिया उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उक्त व्यक्ति की मृत्यु के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी अस्पताल पहुंचे, मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक को शव वाहन से गांव भेजा गया,शव वाहन उपलब्ध न हो पाने से मृतक के परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा।