जिले की शराब दुकानों का ठेका 15 करोड़ में हुआ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जून 2020, शराब ठेकेदार और शासन के बीच लॉक डॉउन अवधि के दौरान राजस्व को लेकर उपजा विवाद न्यायालय में जाने के बाद भी शराब ठेकेदार के पक्ष में नहीं गया और इस बीच प्रदेश भर में शराब की दुकानें आबकारी विभाग के अमले ने भी संचालित की और फिर सभी शराब की दुकानें नए सिरे से नीलाम की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले की सभी दुकानें आगामी 9 माह के लिए 15 करोड़ रुपए में नीलाम की गई है। ऑनलाइन निविदा में सबसे अधिक बोली लगाने वाले उज्जैन के अनिल जायसवाल को डिंडोरी जिले की सभी शराब दुकानें संचालित किए जाने का ठेका दिया गया है। इसके साथ ही आगे 3 माह का अतिरिक्त समय भी ठेकेदार को निर्धारित 6 करोड़ रुपए की राशि पर दिए जाने की जानकारी मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिस ठेकेदार द्वारा जिले में शराब का ठेका इस सत्र के लिए गया था उसको समाप्त कर दिया गया है और शासन द्वारा अब नए ठेकेदार से अनुबंध किया गया है।