सीईओ जिला पंचायत ने आज सभी जनपदों में की समीक्षा और तेज कार्यवाही से जिले में मचा है हड़कंप

Listen to this article

(जनपथ टुडे के लिए नाजनीन पठान की रिपोर्ट)

सीईओ जिला पंचायत की कार्यवहीं से मच गया हड़कंप

जिला पंचायत सीईओ ने आज सभी जनपदों में समीक्षा बैठक कर जिम्मेदार सचिव, रोजगार सहायक, उप यंत्री व जनपद के कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की और ठीक से कार्यवाही न करने वालो के खिलाफ तत्काल नोटिस भी जारी किए गए और कुछ लोगो को निलंबित कर सीईओ जिला पंचायत ने साफ तौर पर संदेश दे दिया है कि अब कार्यवाही तेज होगी और जिला पंचायत में अब मुट्ठी गर्म करके काम निकलवाना संभव नहीं होगा। गौरतलब है कि अब तक जिला पंचायत में चल रहे कार्यों और कार्यप्रणाली से पूरा जिला त्रस्त था वहीं पंचायतें माफियाओं का अड्डा बन चुकी है और ये लोग अब तक ये मां चुके थे कि सिर्फ सरपंच सचिव को सहमत कर कुछ भी किया जा सकता है, सीईओ जिला पंचायत के द्वारा आज की कार्यवाही से ये जरूर समझा जा सकता है कि अब जिले की पंचायतें लूट का खुला अड्डा नहीं रहा।

जनपथ टुडे,डिण्डोरी 03 जुलाई 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जिले की सभी जनपद पंचायत में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठकों में पंहुचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र, समय सीमा में कार्य नही करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र एवं योजनाओं की जानकारी नही होने वाले सचिवों को निलंबित करने व वेतन कटौती करने के भी निर्देश दिये।

 

जनपद पंचायत शहपुरा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत शहपुरा में समीक्षा बैठक की शुरूआत की। बैठक में जनपद पंचायत शहपुरा के अतिरिक्त् कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी सहायक लेखाधिकारी राममिलन रावत को लेबर नियोजन कम करने एवं समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक हरीश झारिया को एलओबी 1 एवं एलओबी 2 में प्राप्‍त लक्ष्य की सही जानकारी नही होने के पर, कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

 

जनपद पंचायत मेंहदवानी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत मेंहदवानी में समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत चिरपोटी के सचिव रविसंत एवं ग्राम पंचायत उमरिया के सचिव डुमारी लाल मरकाम को समय सीमा में लेबर नियोजन एवं किये गये कार्य का समय सीमा में भुगतान नही करने के पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

 

जनपद पंचायत अमरपुर

जनपद पंचायत अमरपुर में सहायक लेखाधिकारी मनरेगा नितिन सोनी को समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक योगेन्द्रो बरकडे को एलओबी 1 एवं एलओबी 2 में प्राप्त लक्ष्य की सही जानकारी नही होने के पर, कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत देवरी माल के प्रभारी सचिव शैलेष रजक, खेरदा के सचिव देवेन्द्र बघेल, ग्राम रोजगार सहायक भगत सिंह धुर्वे, रमपुरी के प्रभारी सचिव चरण सिंह परस्ते, ग्राम रोजगार सहायक अखिलेश मिश्रा, ग्राम पंचायत किसलपुरी के सचिव नंदकुमार गौतम, ग्राम रोजगार सहायक देवेन्द्र धूमकेती, ग्राम पंचायत खरगहना मय बसनिया के सचिव बिलचंद खेश को ग्राम पंचायतों में पर्याप्त् मात्रा में लेबर नियोजन नही करने एवं समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

 

जनपद पंचायत समनापुर

जनपद पंचायत समनापुर में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विसन सिंह उरैती को ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में श्रमिक नियोजन, नियमित मॉनीटरिंग नही करने एवं सहायक लेखाधिकारी मनरेगा शेरखान को समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत मारगांव, गौराकन्हारी, कंचनपुर, एवं मझगांव के सचिवों को ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में लेबर नियोजन नही करने एवं समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

 

जनपद पंचायत बजाग

मुख्या कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत बजाग में मनरेगा योजनांतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को समय सीमा भुगतान करने के कार्य की प्रशंसा करते हुये सहायक लेखाधिकारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर को प्रशंसा पत्र दिया गया है वही ग्राम पंचायत पिंडरूखी, पडरियाडोंगरी, बिझौरी एवं लालपुर माल के सचिवों को लेबर नियोजन व समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने, पर, कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

 

जनपद पंचायत करंजिया

श्री विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत करंजिया में मनरेगा योजनांतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को समय सीमा भुगतान करने के कार्य की प्रशंसा करते हुये सहायक लेखाधिकारी कैलाश ठाकुर को प्रशंसा पत्र दिया गया है वही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अशोक कुडापे को लेबर नियोजन एवं योजना की नियमित मॉनीटरिंग नही करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत किरंगी एवं कबीर के सचिव द्वारा योजनाओं की सही जानकारी नही होने के कारण निलंबन का प्रस्ताीव जिला पंचायत कार्यालय भेजने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया को निर्देश दिये, वही ग्राम पंचायत करंजिया के सचिव को लेबर नियोजन व समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने, पर, कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

 

जनपद पंचायत डिंडोरी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपद पंचायत डिण्डौीरी में समीक्षा के दौरान मनरेगा के सहायक लेखाधिकारी को किये गये कार्य का समय सीमा में शतप्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिये गये अतिरिक्‍त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को पर्याप्त मात्रा में श्रम नियोजन करने के निर्देश दिये गये। उन्होेने ग्राम पंचायत नेवसा, पलकी, पडरियाकला, बरगई, पडरिया माल के सचिव को लेबर नियोजन व समय सीमा में किये गये कार्य की मजदूरी भुगतान नही करने, पर, कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। श्री विश्वकर्मा ने उपयंत्री पवन पटेल को निर्माण कार्यो की जानकारी पोर्टल पर नही दीखने पर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक को योजना की नियमित मॉनीटरिंग नही करने, पुराने वर्षो के आवासों को पूर्ण नही कराने एवं ग्राम पंचायत केवलारी के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को बैठक में अनुपस्थित होने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत अमनीपिपरिया रैयत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा पर्याप्तम मात्रा में ग्राम पंचायत में श्रमिक नियोजन करने एवं श्रमिकों द्वारा किये गये कार्य का समय सीमा में भुगतान करने के कार्य की प्रशंसा करते हुये प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, अति‍रिक्ति कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, उपयंत्री, स्वच्छ भारत मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक समन्‍वयक सहित ग्राम पंचायतों सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहें।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000