दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, अब्बल रहे 15 विद्यार्थी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। इस बार दसवीं कक्षा की प्रवीण सूची में 15 विद्यार्थी अव्वल रहे।
आज घोषित होने वाले पर परीक्षा परिणाम एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 12:00 बजे से देखे जा सकते है। परिणाम मोबाइल पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट या ऐप डाउनलोड करके देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 20 मार्च के बाद स्थगित कर दी गई थी। लॉक डाउन के बाद दसवीं के दो बचे हुए भाषा के पेपर निरस्त कर दिए गए थे दसवीं की परीक्षा में 11 लाख विद्यार्थी शामिल हुए। निरस्त किए गए दोनों विषयों में बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया था। आज घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर बोर्ड द्वारा जारी अस्थाई मेरिट लिस्ट निम्न प्रकार है :-