डिंडोरी/ आज बाजार खुला फिर, बंद कराया गया…….
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जुलाई 2020, चार जुलाई की रात 10:00 बजे से छ जुलाई की सुबह 7:00 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन, कर्फ्यू की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। आज सुबह से ही बाजार में दुकानों को खोलने और न खोलने के चलते अफरातफरी का माहौल दिखा। अधिकतर दुकानदार दुकानों को खोलने के लिए बाजार पहुंचे थे, प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के जारी निर्देश में गुमास्ता एक्ट के अनुसार बाजार के साप्ताहिक अवकाश का पालन किए जाने के आदेश है।
आज सोमवार को जिला मुख्यालय के बाजार में अवकाश रहता है। इसी दुविधा के बीच आज सुबह से बहुत सी दुकानें खुलने लगी क्योंकि कल साप्ताहिक बाजार कर्फ्यू आदेश के चलते नहीं खुला था। वहीं बस स्टैंड क्षेत्र आदि स्थलों पर कार्यवाही की चर्चाओं के चलते फिर धीरे धीरे खुली हुई दुकानों के शटर गिरने लगे, बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस ने दुकानों को बंद करने के लिए कहा तब दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद की। गौरतलब है कि जिले में लॉक की समय सीमा बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी गई है, तब भी जिले भर में व्यापारियों द्वारा निर्देशों की अनदेखी की जा रही है।