किसलपुरी की छात्राओं ने मारी बाजी, हाईस्कूल परीक्षा में
विकास खण्ड में पहले स्थान पर रहा किसलपुरी स्कूल का परीक्षा परिणाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, किसलपुरी, विगत दिनों हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे हायर सेकेंडरी स्कूल किसलपुरी 10 वी क्लास में रेगुलर छात्र व छात्राएँ, कुल 42 विद्यार्थी में शामिल हुए थे जिनमें से 15 छात्र,छात्राएँ प्रथम श्रेणी में पास हुए वही द्वितीय श्रेणी में 16 छात्र छात्राएं पास हुए। 6 विद्यार्थियों को पूरक पात्रता है,5 विद्यार्थी पास नहीं हुए है। इस तरह किसलपुरी स्कूल में 10 वी का कुल 72% प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा और अमरपुर विकास खंड में पहले स्थान पर किसलपुरी रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में प्रथम श्रेणी में 15 विद्यार्थी पास हुए जिसमे 10 छात्राएं है, और 5 छात्र है। द्वितीय श्रेणी में 16 मे 12 छात्राएं और 4 छात्र शामिल है। इस तरह छात्राएं, छात्रों से आगे रही। स्कूल में प्रथम स्थान कविता बर्मन, पिता, छत्तर लाल बर्मन, 93% प्रतीशत के साथ हासिल किया है , स्कूल में दूसरा स्थान भारती उइके, पिता, जिया लाल उइके 89% प्रतिशत अंको के साथ, तृतीय स्थान आकांछा चौबे, पिता लखन लाल चौबे, 84% प्रतिशत अंको के साथ रही, वही चौथे स्थान पर मुस्कान मिश्रा, पिता, राममोहन मिश्रा 78%प्रतिशत अंको के साथ रही।
स्कूल में छात्राओं ने दबदबा बनकर रखा और 1 से 4 स्थान पर बाजी मारी है। वही कविता बर्मन ने पूरे अमरपुर ब्लाक में 93% प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान बनाया है और विकास खण्ड अमरपुर में किसलपुरी स्कूल प्रथम स्थान पर रहा, इस तरह छात्र, छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किसलपुरी स्कूल को पूरे विकास खंड में प्रथम स्थान दिला के गौरवान्वित किया है ग्राम का नाम रोशन किया है।