राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश एनएसयूआई के प्रभारी नीतीश गोंड अल्पप्रवास में डिंडोरी पहुंचे
जनपद टुडे 10 जुलाई 2020 राष्ट्रीय सचिव एवं एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी नीतीश गोंड जी आज अलप प्रवास में मंडला होते हुए डिंडोरी पहुचे जिनका जिनका मंडला बाईपास चौराहे पर एन एस यू आई डिंडोरी जिला अध्यक्ष तकाज़ अहमद मंसूरी,अविनाश टांडिया ,वैभव कृष्ण परस्ते, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर (जीतू), स्वागत किया मंडला से कोविद सिंह ठाकुर व अन्य कार्यकर्ताओ के साथ डिंडोरी पहुंचे,वही स्वागत के पश्चात घानाघाट स्थित मिष्टि ढाबा में सभी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर अमरकंटक को रवाना हुए अमरकंटक में रात्रि विश्राम के बाद सुबह मां नर्मदा के पूजन के पश्चात अनूपपुर मैं परिवर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे