मॉडल उमावि करंजिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जनवरी 23, विकासखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन 29 जनवरी 23 को उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड, करंजिया में रखा गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया। जिसमें शासकीय मॉडल उमावि करंजिया से तीन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें कक्षा 12वी की अरशिया परवीन पिता गनी खान ने जेम्स टेलिस्कोप व मानसी साहू पिता धनंजय साहू ने सूक्ष्मदर्शी, कक्षा 11वी की प्रियांशु दरकेश पिता बी दरकेश एवं माध्यमिक स्तर से शिक्षिका श्रीमती सावित्री मसराम के प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ घोषित कर स्टार ऑफ दी मंथ से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। इस उपलब्धि से विद्यालय के मार्गदर्शक शिक्षक व विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000