करंजिया, शासकीय महाविद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत

Listen to this article




 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 मार्च 2021, गोरखपुर-करंजिया मुख्यालय के शासकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कार्ययोजना के परिपालन में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। जिसकी शुरूआत 12 मार्च को दांडी यात्रा के दिन से की गई। अमृत महोत्सव के पहले दिन करंजिया के शासकीय महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि दांडी मार्च भी देश के आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के उद्देश्य से किया गया हैं और वर्तमान में हम भी आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं। हमें इतिहास से सीख लेना चाहिए कि उस दौर में संसाधन की कमी के बावजूद लोग आत्मनिर्भर थे वर्तमान में हम भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहें हैं

 

छात्र छात्रा रहें उपस्थित

शुक्रवार को अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने एवं प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए छात्र छात्रा मौजूद रहें इस दरमियान शासकीय महाविद्यालय में प्रोजेक्टर के जरिए विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का भाषण सुनाया गया लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अमृत महोत्सव को लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह रहा। विद्यार्थी इस महोत्सव के दौरान होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य प्रमोद वास्पे ने बताया कि गांधी एक व्यक्तित्व नहीं बल्कि वे संपूर्ण राष्ट्र की आत्मा हैं गांधी जी सशरीर हमारे बीच भले ही मौजूद नहीं हैं लेकिन उनके विचार विचार हमारे बीच हमेशा मौजूद रहते हैं प्रोफेसर दुर्गा भवेदी ने कहा कि गांधी जी के सपनों को साकार करने की जरूरत हैं। कार्यक्रम को सभी वक्ताओं ने संबोधित किया इस दौरान प्राध्यापक कमलेश शुक्ला, अजय सोनवानी, तीरथ साहू, धर्मेंद्र चौधरी, हेमंत ताजुन अंसारी , साहू, प्राध्यापिका प्रीति पांडे शीतल श्रीवास, आकांक्षा अग्रवाल सहित महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000