
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने लोगो से घर पर रहने की अपील की
जनता कर्फ्यू
“आप समस्त जिलेवासियों से निवेदन है कि 22 मार्च दिन रविवार सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक “जनता कर्फ्यू” का पालन अवश्य करें ,खुद को ओर अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे” इसलिए मेरा सभी से ये आग्रह है कि आने वाले रविवार को,व्यापारियों एवं आम जनता से निवेदन है कि अपनी दुकान बंद रखे,जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें।जितना संभव हो सके,आप अपना काम,चाहे बिजनेस से जुड़ा हो,ऑफिस से जुड़ा हो,अपने घर से ही करे ओर बाहर न निकले* ।
निवेदक:
फग्गनसिंह कुलस्ते
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री भारत सरकार
(सांसद मण्डला लोकसभा)



