
जिम्मेदारी के साथ साथ रक्षा बन्धन का त्यौहार
(अविनाश टाडिया)
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 अगस्त 2021, जब सारी दुनिया कोरोना से पीड़ित थी तब भी इन योद्धाओं ने ही सम्हाला था मोर्चा। ये और कोई नही स्वास्थ विभाग की स्टॉप नर्से है, जो कोरोना की भयानक महामारी के वक़्त हमे और हमारे समाज की जान बचाने की जंग में सबसे आगे खड़ी थी।
आज भी ये “सिस्टर्स” नर्सिंग स्टाप जिला अस्पताल में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। रक्षा बन्धन का त्यौहार ये मरीजो की सेवा करते हुए मना रही है।
ड्यूटी पर रहने के बाद भी यह अपने लिए उन्ही मरीजो की सेवा करते हुए अपने श्रृंगार के लिए भी वक्त निकालती है, जब अन्य भाइयों की बहने अपने भाइयों की कलाई पर रखी बांधती है तब ये अपने भाइयों को राखी पोस्ट या अन्य संसाधनों से भेजती है। इन बहनों का आज के इस त्यौहार पर आभारी है पूरा समाज और इनके उज्वल भविष्य की कामना करता है जो त्यौहार पर अपनी निजी खुशी का त्याग कर अपना समय समाज और सेवा को न्यौछावर कर देती है।
आज भी ये बहने अपने कर्तव्यों को निभाने जिला अस्पताल में सेवा दे रही है ………
जिला अस्पताल में सेवा के मोर्चे पर तैनात है नुशरत परवीन स्टाप नर्स,रुखसाना, स्टाप नर्स, वॉर्ड बॉय सत्येन्द्र,