
चार और कोरोना पाजेटिव मिले
जनपथ टुडे, 7 सितम्बर 2020, डिंडोरी, जिले में आज पांच लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी जिला चिकित्सा अधिकारी आर.के. मेहरा से प्राप्त हुई है।
आज सुबह एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव पाई गई थी शाम को चार और लोगो की रिपोर्ट पाजेटिव पाई गई है। जिसमे डिंडोरी के 2, मेहंदवानी 1, और बजाग का एक व्यक्ति है।
नगर परिषद के एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बहुत से लोगो में दहशत है। गौरतलब है कि नगर पंचायत के इस जिम्मेदार के संपर्क में वहां कार्य करने वाले अधिकांश लोग और सभी जनप्रतिनिधि थे जानकारी मिलने के बाद सभी कवारांटिंन हो गए है।
अब जिले में कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 213 हो चुकी है और वर्तमान में एक्टिव केस 78 है।