
आज कोरोना के 14 केस और पॉजिटिव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 सितम्बर 2020, जिले में फिर आज शाम 14 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। डाक्टर ब्रजेश पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी ने जानकारी में बताया कि आज आई रिपोर्ट्स में
विक्रमपुर 1
अमरपुर 2
बजाग 5
शाहपुर 5
समनापुर 1
व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
जिले में कुल संक्रमित पाए लोगों की संख्या 247 और एक्टिव केस कुल 99 है जिसमें से 6 बाहर के जिलों में रिफर किए गए है और जिले में 93 एक्टिव केस है।
कल भी जिले में 14 पॉजिटिव केस मिले थे और आज भी अभी तक 14 लोगो की पुष्टि हो चुकी है, कुल 14 पुलिस कर्मी संक्रमित होने की खबर सूत्रों से मिल रही है।