
सीताराम गुप्ता नहीं रहे…निधन
जनपद टुडे डिंडोरी 21सिंतबर
डिंडोरी नगर के प्रतिष्ठित नागरिक रिटायर्ड पंचायत इंस्पेक्टर श्री सीताराम गुप्ता जी का आज 92 वर्ष की आयु मे एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। श्री सीताराम गुप्ता जी लंबे समय से अस्वस्थ थे और उनका उपचार चल रहा था। नगर के प्रतिष्ठित होटल एवं हार्डवेयर के व्यवसायी जगदीश गुप्ता एवं सतीश गुप्ता के पिताजी श्री सीताराम गुप्ता जी एक जन सहयोगी मधुर भाषी मिलनसार सरल ह्रदय व्यक्तित्व थे ।आपके निधन पर सभी जनों ने शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि दी है