
अवैध खनन मामले में जीतू पटवारी के रिश्तेदारों पर जुर्माना
जनपथ टुडे, इंदौर, 8 अक्टूबर 2020, मध्य प्रदेश इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदारों पर जिला प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में 5 करोड़ 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राउ क्षेत्र के केलोद करताल में करीब 5 महीने पहले शासकीय जमीन से मुरम का अवैध खनन करने पर प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था। तभी से इस मामले में सुनवाई अपर कलेक्टर कोर्ट में चल रही थी। खनिज अधिनियम के तहत अवैध खनन पर 30 गुना जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
इसे देखते हुए प्रशासन ने करीब 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।