
नायब तहसीलदार ने किया राशन दुकान का निरीक्षण
ग्रामीण उपभोक्ताओं से की चर्चा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 मार्च 2021,करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोंदर में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का शुक्रवार को करंजिया तहसीलदार दिनेश वरकड़े ने औचक निरीक्षण किया। स्टाक पंजी और राशन वितरण प्रणाली की प्रक्रिया की बारीकी से जांच की। शुक्रवार को बोंदर की राशन दुकान पहुंचे नायब तहसीलदार ने सर्वप्रथम राशन लेने आए हितग्राहियों से समय पर राशन मिलने के संबंध में पूंछताछ की और पाया कि सैल्समैन द्वारा प्रतिमाह समय से राशन का वितरण किया जाता हैं। हितग्राहियों के जवाब से संतुष्ट होकर तहसीलदार ने निरीक्षण की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मौके पर स्टाक रजिस्टर के अनुसार स्टाक का निरीक्षण किया तो पाया कि रजिस्टर में दर्ज स्टाक के अनुसार राशन गोदाम में हैं।
.
इस दौरान सैल्समैन ने बतलाया कि बोंदर राशन दुकान के अंतर्गत 22अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार हैं। जबकि प्राथमिक कार्ड के 322 परिवार राशन लेते हैं । सैल्समैन रुद्रवीणा गवले ने यहाँ नेटवर्क की समस्या के कारण वितरण कार्य प्रभावित होने, राशन की दुकान किराया के भवन में संचालित होने तथा केरोसिन टैंक लीक होने की समस्या से तहसीलदार को अवगत कराया। इस संबंध में तहसीलदार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निवारण करने का भरोसा दिया है।