
गोपालपुर,सिवनी नदी की बाढ़ उतार बन्द आवागमन हुआ शुरू
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DhZDCZjRjsw[/embedyt]
जनपथ टुडे, देर रात से जारी बरसात के बाद गोपालपुर का आसपास के ग्रामीण अंचलों से सड़क मार्ग टूट चुका था, अभी भी पुल के ऊपर से पानी है किन्तु धीरे धीरे अब लोगो ने आवाजाही प्रारंभ के दी है और अपने अनुमान से लोग नदी पार कर रहे है वहीं छोटे वाहन लोग कंधो पर रख कर नदी पार करने का जोखिम उठा रहे है, स्थानीय पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही है और लोग पुल के ऊपर पानी के बाद भी नदी पार कर रहे है।