
छुई मिट्टी खदान धसकने से एक की मौत दो घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मार्च 2021, डिण्डोरी / समनापुर विकासखंड अन्तर्गत गौराकनहारी में छुई मिट्टी खदान धसकने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। बतायाजाता है कि सभी व्यक्ति बैगा जनजाति के है। घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ केंद्र समनापुर में भर्ती कराया गया है।
.
एसडीएम डिण्डोरी ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दो हजार की सहायता राशि देते हुए, शासन की ओर से 20 हजार की सहायता देने की घोषणा की है। मामले की सूचना मिलने पर समनापुर ने विवेचना प्रारंभ कर दी है।