
कोरोना से जिले में दूसरी मौत, कल मेडिकल कालेज में एक उपयत्री की हुई मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अक्टूबर 2020, कल जिले में कोरोना से एक और मौत दर्ज की गई अब जिले में कोरोना का शिकार होने वालों की संख्या 2 हो गई है। 16 अक्टूबर को डिंडोरी विकासखंड के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी और इसके चार ही दिन बाद कल शाम फिर जिले के एक कोरोना पीड़ित की मौत मेडिकल कालेज जबलपुर में हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहंदवानी विकासखंड में पदस्थ मूलतः शहपुरा निवासी एक उपयत्री का कोरोना टेस्ट 11 अक्टूबर को शहपुरा में हुआ था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। बताया जाता है पति पत्नी दोनों पॉजिटिव पाए गए थे और उनको उपचार हेतु मेडिकल कालेज जबलपुर रिफर किया गया था जहां कल पति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई वहीं पत्नी का उपचार अभी चल रहा है। जिले में कोरोंना से हुई इस दूसरी मौत से जिले में दहशत व्याप्त है लोगों में चिंता देखी जा रही है वहीं बढ़ते हुए आंकड़ों और मौत की दस्तक के बाद भी खुले रूप से लापरवाही देखी जा रही है और लोगों में बचाव के उपायों के प्रति लापरवाही आम बात है। जिले में जहां लोग कोरोना से पूरी तरह निश्चिंत दिख रहे है वहीं अब कोरोना से मौत की दस्तक हो चुकी है।
कल रात तक जिले में कुल कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 667 होने की जानकारी स्वास्थ विभाग से प्राप्त हुई है। कल 16 और लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और कुल 590 लोग जिले में कोरोना के उपचार के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 77 बताई गई है वहीं स्वास्थ्य विभाग जिले के दो लोगों की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि कर चुका है।
कल तक 16 रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें :-
डिंडोरी 04
शहपुरा 08
बजाग 04
कुल 16
अब जिले में लोगों को बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत है, साथ ही बचाव के उपाय सोसल डिस्टेंसइंग और मास्क की अनिवार्यता को गंभीरता से लेने की जरूरत है। किन्तु जिले में बचाव के उपायों को लेकर पूरी तरह निस्करियता दिखाई देती है।