
लॉक डाउन के चलते बाजार मे अफरा-तफरी और भीड़
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अप्रैल 2021, शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक प्रदेशभर के नगरीय क्षेत्रों में टोटल लॉक डाउन की घोषणा के बाद आज देर शाम 4:00 बजे के बाद जिला मुख्यालय के बाजार में भारी भीड़ सब्जी मंडी, किराना दुकानों और जनरल स्टोरस पर लोग जमकर खरीदी करते देखे गए।
.
जिले के नगरी क्षेत्रों में लॉक डॉउन को लेकर भ्रम की स्थिति
.
.
जिला मुख्यालय में शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक लॉक डॉउन का असर बाजार में दिखाई दे रहा है। लोगों द्वारा 6 बजने के पहले तेजी से खरीददारी की जा रही है। वहीं विकासखंड मुख्यालयों और जिले के अन्य कस्बों में शनिवार और रविवार को शासन द्वारा घोषित टोटल लॉक डॉउन लागू को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिला स्तर पर इस संबंध में स्पष्ट आदेश की जानकारी न तो व्यापारियों को है न ही जनसामान्य को, अभी तक इस तरह की कोई मुनादी या निर्देश भी नगरीय क्षेत्रों में जारी नहीं किए गए है।
.