
जन्मदिन पर दंपत्ति ने किया रक्तदान, मदन राय ने पेश की मिसाल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जनवरी 2022, समनापुर निवासी मदन राय ने सोमवार को अपने 51वे जन्मदिन के अवसर पर पत्नी श्रीमती अंजलि राय के साथ जिला अस्पताल में रक्तदान किया। इस खास अवसर पर किए गए सराहनीय कार्य की सभी वर्ग ने प्रशंसा करते हुए राय दंपति को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
जानकारी के मुताबिक इसके पहले तीन बार मदन राय “बी पॉजिटिव” और अंजली राय एक बार “ए पॉजिटिव” रक्त दान कर चुके हैं। विदित हो कि ब्लड बैंक में भी मात्र दो यूनिट रक्त था सोमवार को राय दंपत्ति के द्वारा रक्तदान से ब्लड बैंक में भी समुचित खून की व्यवस्था हो गई है। गौरतलब है कि जिले में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है और विशेष मौकों के साथ ही मरीजों को जरूरत पड़ने पर भी नागरिक स्वप्रेरणा से रक्तदान कर रहे हैं।