अभियोजन का काम केवल सजा दिलाना नहीं बल्कि न्यायालय के समक्ष न्याय दान में सहयोग करना है – जस्टिस ए. श्रीधरन

Listen to this article

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अभियोजन अधिकारियों, शिक्षकों, एवं पुलिस अधिकारियों की एकदिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 फरवरी 2022, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अभियोजन अधिकारियों , शिक्षकों एवं पुलिस अधिकारियों की एकदिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को होटल गुलजार, नागपुर रोड मदनमहल जबलपुर में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमुर्ति अतुल श्रीधरन की गरिमामयी उपस्थिति में द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया गया।

कार्यशाला में माननीय न्यायमूर्ति ए श्रीधरन ने अपने उद्बोधन में कहा “अभियोजक न्यायालय में पुलिस के अधिवक्ता नहीं बल्कि वे राज्य की जनता का न्यायालय में प्रतिनिधित्व करते हैं। इनका काम केवल सजा दिलाना नहीं बल्कि न्यायालय के समक्ष सत्य प्रकट करने व न्यायदान में सहयोग करना है। अभियोजक जब न्यायालय में खड़े होते हैं तो 8 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, आप जनता की तरफ से अभियोजन का कार्य करते हैं।”

कार्यक्रम में कलेक्टर जबलपुर इलैया राजा टी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसी कार्यशाला अधिक से अधिक होनी चाहिए। जिससे अभियोजन अधिकारियों की दक्षता बढ़ाई जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि सारी ऊर्जा हमारे अंदर है और पूरी ऊर्जा से हमें अपना काम करना चाहिए, जिससे समाज के साथ न्याय हो। जिला अभियोजन अधिकारी अजय कुमार जैन ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड महामारी के दौर में डिजिटल वैल्यू तो बढ़ी है। न्यायाधीश /डिप्टी डायरेक्टर ज्योत्रि यशपाल सिंह के द्वारा साइबर लॉ के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं अनुसंधान में क्या सावधानी बरतनी चाहिए, उसकी बारीकियों को बताया एवं अभियोजन अधिकारियों के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को कैसे न्यायालय में पेश किया जाए इसके बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में डॉ निधि राजपूत डायरेक्टर स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के द्वारा वन्यजीव संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई और साक्ष्य कैसे एकत्रित करना है, उसके बारे में बताया गया। इसी तारतम्य में श्रीमती मनीषा दुबे विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो एक्ट ने आयु निर्धारण के प्रावधान तथा साक्ष्य संकलन में शिक्षकों व विवेचको की कार्य दक्षता तथा संवर्धन विषय पर व्याख्यान दिए।

उक्त कार्यशाला का आयोजन महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश माननीय अन्वेश मंगलम के निर्देशानुसार किया गया, जिसकी अध्यक्षता अजय कुमार जैन प्रभारी उपसंचालक/ जिला अभियोजन अधिकारी जिला जबलपुर के द्वारा की गई। कार्यशाला मे मंच का संचालन सुश्री सारिका यादव ने किया।

कार्यशाला में जबलपुर संभाग के अंतर्गत जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी , नरसिंहपुर, मण्डला, डिण्डौरी के अभियोजन अधिकारियों, शिक्षक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण प्रभारी उपसंचालक अभियोजन अजय कुमार जैन के द्वारा किया गया। अंत में ऋतुराज कुमरे विशेष लोक अभियोजक के द्वारा कार्यशाला के समापन पर सभी अधिकारियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त कर कार्यशाला का समापन किया गया।

– भागवत उईके,
मीडिया सेल प्रभारी / सहा. जिल लोक अभियोजन अधिकारी, जबलपुर

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000