
जिला चिकित्सालय में कोबिड -19 के वैक्सीन लगने की हुई शुरुआत
वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में हुई वैक्सीनेशन की शुरुआत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जनवरी 2021, जिला चिकित्सालय डिंडोरी में आज कोविड-19 के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। इस दौरान जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर के मेहरा, डीपीएम विक्रम सिंह के साथ ही समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अमला जिला चिकित्सालय में उपस्थित रहा। शासन के निर्देशानुसार प्रक्रिया को अपनाते हुए टीकाकरण की शुरुआत प्रशिक्षित अमले द्वारा की गई।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी आर के मेहरा ने बताया कि आज कि आज 100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें शासन के निर्देशों का पालन करते हुएहुए लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और निर्देशानुसार उनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सफाई कर्मियों और फ्रंट लाइन स्वास्थ कर्मियों की पंजीयन सूची में से पहले 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जावेगी। शुरू की गई प्रक्रिया पूरी सतर्कता के साथ चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है।