
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल किसलपुरी का नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जून 2022, सोमवार 20 जून को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल किसलपुरी का नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ पे शाला में कक्षाएं प्रारम्भ की गई। बच्चों के ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद स्कूल आने में विशेष उत्साह देखा गया। सभी बच्चे खुशी खुशी शाला पहुँचे जहां दैनिक प्रार्थना के बाद सरस्वती पूजन, चंदन बंदन पुष्पर्ण कर नये प्रवेशित बच्चों का स्वागत किया गया। जिसमे संस्था की प्राचार्या रुचि पाठक, शिक्षक अतुल पाठक, काजल तिवारी व अन्य सभी स्टाप जन उपास्थित रहे।
सभी बच्चों व कर्मचारियों में नए शिक्षण सत्र के शुभारंभ को लेकर अत्याधिक उल्लास देखा गया वहीं नगर में संस्था की समय पर प्रारंभ हुई गतिविधियों और बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा संस्था की प्रसंशा की जा रही है।