
ग्राम सभा में सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव पारित
जनपथ टुडे डिंडोरी 24 अगस्त।
जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत भाखा माल के ग्राम चौरा रैयत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सरपंच देवेन्द्र साण्डिया और ग्राम पंचायत सचिव सेवा सिंह राजपूत की उपस्थिति में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए।
मांगें और प्रस्ताव
ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी ठाकुर टोला में अतिक्रमण हटाकर बाउंड्री वाल बनाने, दोनों तालाबों का गहरीकरण कराने, शांति धाम से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इसके अलावा, मुख्य मार्ग से ठाकुर टोला दुर्गा मंदिर तक सीसी सड़क बनाने और शनि मंदिर से खरमेर नदी तक और हैंड पंप से लालसिंह यादव के घर तक सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव किया गया।
समस्याओं का समाधान
ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपनी अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की और समस्याओं का समाधान करने का प्रस्ताव पारित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और अपनी बातों को रखा। ग्राम सभा के आयोजन से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को रखने और समाधान के लिए प्रस्ताव पारित करने का अवसर मिला।