
उमंग स्कूल हेल्थ एन्ड वेलनेस दिवस का आयोजन
जनपथ टुडे डिंडोरी 13 सितंबर।
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव के निर्देशन में जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में 12 सितंबर को “उमंग स्कूल हेल्थ एन्ड वेलनेस दिवस” मनाया गया।
जिले की समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने क्विज प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, चित्रकला, अनुभव साझा करना एवं विभिन्न समूह गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राज्य उमंग मास्टर ट्रेनर श्रीमती नीतू सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के जीवन कौशल को विकसित करने और किशोरावस्था में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर “मैं और मेरा समाज”, “सहभागी कार्यो से भागीदारी”, “कानाफूसी” और “उमंग चैम्पियन” जैसी गतिविधियां भी संपन्न हुईं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को निःशुल्क किशोर हेल्पलाइन 14425 – खुल के पूछो, खुल के जानो के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में भी जागरूक किया गया।
जिला मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. वर्मा ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि तनाव परीक्षा परिणामों को प्रभावित करता है, अतः आवश्यक है कि विद्यार्थी अपनी समस्याओं को खुलकर माता-पिता, मित्रों या शिक्षकों से साझा करें।
इस अवसर पर डॉ. जयश्री मरावी (किशोर स्वास्थ्य अधिकारी), प्राचार्य एस.के. द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षिका लतिका डेनियल, ओमप्रकाश उरैति (जिला समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य), राज्य मास्टर ट्रेनर नीतू सिंह रघुवंशी, जिला मास्टर ट्रेनर पी.एस. कुशराम व रोहित वशेष की उपस्थिति में उमंग दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।