
एक बार फिर जिले में हाथियों की आमद, गांव के तीन मकानों को किया क्षतिग्रस्त

संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 29 नवम्बर 2025- डिंडौरी जिले के पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र में पिछले दो दिनों से हाथियों के झुंड ने दो गांवों में जमकर उत्पात मचाया है। इन हाथियों ने तीन मकानों को क्षतिग्रस्त किया, एक बाइक तोड़ दी और खलिहान में रखी धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है।
छत्तीसगढ़ के जंगल से आए हाथी पहुंचा रहे नुकसान
विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार रात छत्तीसगढ़ के जंगल से आए हाथियों के दल ने पंडरी पानी गांव में शिव प्रसाद पिता अर्जुन सिंह के घर को चारों तरफ से तोड़ दिया। हाथियों ने उनके खलिहान में रखी फसल को भी नुकसान पहुंचाया।
इसी दौरान, चंद्रभान और रेवा सिंह के घरों में बंधी भैंसों को भी हाथियों ने पटक दिया। उनके घरों में रखी बाइकें भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
विभाग ने जारी किया अलर्ट

ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों की आमद और उनके द्वारा किसानों के मकान और फसल को नुकसान पहुंचा जाने के बाद एक और जहां विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं वहीं ग्रामीणों को भी अलर्ट जारी किया गया है उन्हें सूचित किया गया है कि हाथियों के उत्पात से बचाव के लिए जरूरी उपाय निर्देशानुसार करें।




