
सलैया गाँव में नही मिल रहा पीने के पानी – महिलाओं ने कहा पलायन को मजबूर होंगे गांव के लोग

सलैया गाँव में नही मिल रहा पीने के पानी
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 11 दिसंबर 2025 – जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम सलैया माल ग्राम पंचायत जल्दा मुड़िया वि० सं० अमरपुर, जिला डिंडोरी में भीषण पेयजल संकट गहराया है सलैया में पिछले 4/5 माह से पीने के लिये पानी नही मिल रहा है जिससे सभी ग्राम वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जनसुनवाई में पहुंची ग्राम की महिलाओं ने की कलेक्टर से पानी की मांग
सलैया ग्राम की दर्जनों महिलाएं 9 दिसंबर को जनसुनवाई में पेयजल की समस्या को लेकर अपनी शिकायत कलेक्टर के सामने रखी। ग्राम की महिलाओं ने बताया कि ग्राम पंचायत पेयजल की समस्या को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है नल जल योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अपनी समस्या ग्राम सभा में भी रखी थी कई अधिकारियों को भी पेयजल संकट से अवगत कराया किंतु कोई समाधान नहीं निकला।
दो किलोमीटर दूर बहेरा से लेकर आते हैं पानी
कलेक्ट्रेट पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि 2 किलोमीटर दूर बहेरा गांव से पानी लाकर अपना निस्तार करने पर मजबूर है । इस भीषण जल संकट का निराकरण समय पर न किया गया तो ग्राम वासी पलायन होने पर मजबूर हो जायेगे।


