
करंजिया पुलिस ने खेत में पकड़ा हरा गांजा, आरोपी गिरफतार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 जुलाई 2020, पुलिस अधीक्षक डिंडौरी व अति पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के निर्देशन में अनुविभागीय पुलिस डिन्डोरी के मार्ग दर्शन में दिनांक 28.7. 2020 को मुखबिर की सूचना पर थाना करंजिया से उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह , प्रधान आरक्षक बिपिन चंद्र जोशी, आरक्षक विनोद माहोर , महेंद्र धुर्वे, परसराम असैया , आकाश अहिरवार के द्वारा ग्राम कुतरी मेंआरोपी फुलीराम पिता सम्मेलाल परस्ते उम्र 50 साल निवासी कुतरी के कब्जे से 58 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा के हरे पौधे जप्त कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र 151/2020धारा 8/20 ndps act का अपराध पंजीबध्द किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।