मंगल भवन ठेकेदार के कब्जे में

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 अगस्त 2020,जनपद बजाग की ग्राम पंचायत पिंड्रूरूखी में मंगल भवन पर शहडोल के ठेकेदार का कब्जा 1 महीने से रखे हैं सेंटिंग के सामान व सीमेंट सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बनाए मंगल भवन को ठेकेदार द्वारा कब्जा कर लिया गया है। फिलहाल ठेकेदार शहडोल के बताए जा रहे हैं। वही स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार लगभग एक से डेढ़ महीने गुजरने पर भी अपना समान यहां से उठाकर ले जाना उचित नहीं समझ रहा हैं। ठेकेदार को यह भी नहीं लगता की यह एक मंगल भवन है यहां पर जरूरतमंदों के घरेलू कार्यक्रम हो या शासकीय आयोजन उस हेतु मंगल भवन का निर्माण कराया गया है। परंतु यहां तो कुछ और ही हो रहा है शहडोल के ठेकेदार विपिन दुबे का एक काफी लंबे समय से मंगल भवन का उपयोग कर रहे हैं परंतु न ही मंगल भवन का किसी प्रकार का कोई शुल्क दिया जा रहा है और न पंचायत के जिम्मेदारों को चाबी लौटा रहा है।

वही सेल्समैन चिटू ने अपने मन से मंगल भवन की चाबी ठेकेदार को दे दी न ही पंचायत के मुखिया को बताया जबकि सेल्समैन चिटू को मंगल भवन की चाबी दी गई थी जिससे सोसाइटी का अनाज खराब न हो और सुरक्षित यहां रखा रहे और समय पर इसका उठाओ सेल्समैन द्वारा कर लिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ काफी समय से सोसाइटी का सामान मंगल भवन पर पड़ा हुआ है और लोग परेशान रहते हैं घरेलू कार्यक्रम मेहमानों की व्यवस्था को लेकर मंगल भवन उनको उपलब्ध नहीं हो पाता कारण बड़े-बड़े ठेकेदारों ने अपना कब्जा मंगल भवन पर जमा कर रखा हैं और ग्रामीणों का आरोप है कि भवन का किराया सेल्समैन द्वारा ठेकेदार से वसूला जा रहा है जबकि पंचायत ने रासन रखने उसे भवन दिया था।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000