कोरोना से युद्ध में अहम भूमिका निभाता पुलिस बल

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 सितम्बर 2020 “कोरोना” से जंग में पुलिस महकमा पूरे साहस से जुटा दिखाई देता है, कोरोना से युद्ध में पुलिस प्रशासन का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। पुलिस जिस लगन और मेहनत से कार्य कर रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही है।

कोरोना महामारी के बीच पुलिस कर्मियों से लेकर अफसरों तक,सभी को अलर्ट रहना जरूरी है। पुलिस कर्मी ऐसी परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं, जहां सावधानी बरतना बेहद जरूरी भी है और कठिन भी है। थाना यातायात डिण्डोरी में इंफ्रारेड थर्मोमीटर का उपयोग थाना प्रभारी यातायात डिण्डोरी उप निरीक्षक राहुल तिवारी द्वारा अपने स्टाफ का टेम्प्रेचर चैक कर ड्यूटी में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल जी के निर्देशन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए और संक्रमण से अपने व स्टाफ को बचाने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है इसके लिए स्टाफ को सेनेटाइजर,मास्क , हैंड ग्लब्ज दिए गए हैं। ताकि पुलिस बल अपने आप को संक्रमण से बचाते हुए,ड्यूटी कर सकें।”

जिले में कोरोना काल की शुरुआत से सब तक लंबे दौर में सर्वाधिक कार्य का बोझ जिला मुख्यालय पर ही रहा और यातायात प्रभारी राहुल तिवारी को न सिर्फ यातायात बल्कि हर वक्त, हर स्थान और हर जिम्मेदारी में आगे ही दिखते रहे है। तमाम व्यस्तता और जवाबदारी के बाद भी उनका कोबिड संबंधी निर्देशों का पालन करना और स्टाफ की सुरक्षा के सारे साधन उपलब्ध करवाना और उनके उपयोग करने के प्रति सतर्कता काबिले तारीफ है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000